70 एकड़ में नहीं अब 107 में फैला होगा राम मंदिर

राम मंदिर परिसर (Ram Temple Complex) का विस्तार 70 एकड़ से बढ़ाकर 107 एकड़ करने की योजना के तहत ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ (Ram janmabhoomi pilgrimage area) ने राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी है। ट्रस्ट के एक अधिकारी ने आज इस बारे में बताया है। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर में भव्य मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने 7,285 वर्ग फुट जमीन की खरीद के लिए ₹1,373 प्रति वर्ग फुट की दर से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

न्यासी अनिल मिश्रा ने कहा, ‘हमने यह जमीन खरीदी है क्योंकि राम मंदिर के निर्माण के लिए हमें और जगह चाहिए थी।’ ट्रस्ट की खरीदी गई यह जमीन अशरफी भवन के पास स्थित है।