बीजेपी में शामिल हुए ‘राम’

मशहूर टीवी अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि वह टीवी धारावाहिक (TV serial) ‘रामायण’ (Ramayana) में भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) की भूमिका में नजर आए थे। आज वे दिल्ली में भाजपा में शरीक हुए। पार्टी में अरुण गोविल की जिम्मेदारी क्या होगी यह अभी साफ नहीं है. 5 राज्यों (पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी, असम और तमिलनाडु) में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अरुण गोविल की बीजेपी में एंट्री खास मानी जा रही है। पिछले साल लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का पुन: प्रसारण शुरू किया था।

आपको बता दें, अरुण गोविल यूपी के मेरठ केंटोनमेंट में पले-बढ़े हैं। उनकी शिक्षा सहारनपुर व शाहजहांपुर (Saharanpur and Shahjahanpur) में हुई है। उनके पिता मेरठ के जलकार्य विभाग में इंजीनियर रहे। गोविल ने मथुरा के कॉलेज से बीएससी की है।