
भाजपा महासचिव राम माधव (Ram Madhav) ने कहा है कि राम जन्मभूमि का काम सुरक्षित हाथों में है। भाजपा नेता ने गुरुवार को दावा किया कि परिसर के पूर्व में की गई खुदाई में मंदिर के अवशेष पाए गए थे। अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि स्थल पर प्राचीन स्तंभ, टूटी प्रतिमाएं और अन्य चीजें मिलने के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने यह बात कही। माधव का कहना है कि राम जन्मभूमि के निर्माण का काम ट्रस्ट के हाथों में है। पहले सर्वेक्षण के दौरान भी मंदिर के अवशेष पाए गए थे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat rai) ने सुबह जानकारी दी थी कि स्थल पर समतलीकरण कार्य के दौरान टूटी हुए प्रतिमाएं और अन्य चीजें मिली हैं।