हाथरस कांड पर आज ममता बनर्जी की रैली

हाथरस कांड़ (Hathras case) के विरोध में आज शाम 4 बजे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक रैली करने जा रही हैं (Rally of CM of W.Bengal Mamta Banerjee)। मालूम हो कि कल ममता बनर्जी के आह्वान पर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 4 सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ मृतका के परिजनों से मिलने के लिए हाथरस पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस से हुई धक्का मुक्की के बीच टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन जमीन पर गिर गए थे। इसके बाद पुलिस और टीएमसी कार्यकर्ताओं में जमकर विरोध भी हुआ। इसी के विरोध में आज टीएमसी की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस रैली का आयोजन किया है।