कोरोना वायरस की चपेट में आईं रकुल प्रीत सिंह, फिल्म की शूटिंग के दौरान हुईं संक्रमित

कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यह खतरनाक महामारी देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियों को भी अपना शिकार बना चुकी है। इसमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। अब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं और ऐसे में उन्होंने खुद को होम क्वारन्टीन कर लिया है। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह हैदराबाद में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘मे डे’ (May Day) की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, “मैं सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हूं। मैंने खुद को क्वॉरंटाइन कर लिया है। मैं अभी ठीक महसूस कर रही हूं और आराम कर रही हूं, ताकि जल्द ही फिर से शूटिंग पर वापसी कर सकूं। जिन भी लोगों से मैं मिली हूं, उन से निवेदन है कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। शुक्रिया और कृप्या सुरक्षित बने रहें।” आपको बता दें कि रकुल प्रीत ने मे डे की शूटिंग सेट से कई फोटो सोशल मीडिया पर साझे किए हैं।