![chunav](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/chunav-696x497.jpg)
गुजरात और असम (Gujarat and Assam) में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने तारीख का ऐलान कर दिया है (Has announced)। चुनाव आयोग ने कल बताया कि गुजरात और असम में राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव 1 मार्च से शुरू होंगे। इसमें एक सीट असम में बोडो फ्रंट के बिस्वजीत दैमारी के इस्तीफा देने से खाली हुई थी। उनका राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल 2026 में खत्म होने वाला था। वहीं गुजरात में दो सीटें कांग्रेस (Congress) के अहमद पटेल (Ahmed patel) और बीजेपी के अभय भारद्वाज (Abhay Bhardwaj of BJP) के निधन के बाद खाली हुई थीं। पटेल का निधन बीते साल 25 नवंबर को हुआ था, जबकि भारद्वाज का निधन 1 दिसंबर को हुआ था। पटेल का राज्यसभा कार्यकाल अगस्त 2023 और भारद्वाज का जून 2026 में समाप्त होने वाला था। उपचुनाव के लिए की गई घोषणा में बताया गया है कि नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 18 फरवरी है। 19 फरवरी को पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन 22 फरवरी है।