संसद में राजनाथ बोले चीन से निपटने को हमारी सेना तैयार

चीन से सटी लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (Lac) पर हालात तनावपूर्ण हैं। इस पर संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि अब तक की स्थिति के अनुसार, चीन ने एलएसी और अंदरूनी क्षेत्रों में भारी मात्रा में अपनी सेना व गोला बारूद को इकट्ठा कर लिया है, जिसे देखते हुए भारतीय सेना ने भी पूरी तैयारी कर ली है। पूर्वी लद्दाख और गोगरा व कोंगला और पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे पर हालात तनावपूर्ण हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि एलएसी का सम्मान करना और उसका कड़ाई से पालन किया जाना, सीमा क्षेत्रों में शांति और सद्भाव का आधार है। इसे 1993 एवं 1996 के समझौतों में स्पष्ट रूप से स्वीकार किया गया है। हमारी सेना इसका पूरी तरह पालन करती है, लेकिन चीन की ओर से ऐसा नहीं हो रहा है।