
बॉलीवुड़ (Bollywood) के अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने अपने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekhaa) के साथ अपने 11 साल पुराने प्यार भरे रिश्ते को अब शादी का नाम दे दिया है। निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ से एक-दूसरे के करीब आए राज और पत्रलेखा की लव-स्टोरी उनके फैंस के लिए किसी फैरी-टेल से कम नहीं है। चाहे राजकुमार के स्ट्रगल के दिन हो या फिर पत्रलेखा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा हो… कोई ऐसा मौका नहीं रहा जब इस जोड़ी ने एक-दूसरे का साथ न दिया हो। कल चंडीगढ़ में इस जोड़ी ने एक आलीशान रिजॉर्ट में शादी की है। ऐसे में दुल्हनियां बनीं पत्रलेखा लाल जोड़े में सजी बेहद खूबसूरत नजर आईं। सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, पत्रलेखा ने जो दुपट्टा अपनी शादी में पहना वो उनके प्यार का संदेश भी देता नजर आया।