
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड के नलिनी श्रीहरन व आरपी रविचंद्रन समेत सभी छह दोषियों की रिहाई का आदेश दिया है। नलिनी और रविचंद्रन दोनों ही 30 साल से ज्यादा का समय जेल में बिता चुके हैं। 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले के एक और दोषी पेरारिवलन की रिहाई का आदेश दिया था। इसके बाद बाकी दोषियों ने भी उसी आदेश का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से रिहाई की मांग की थी।
आपको बता दें कि 31 साल पहले 21 मई 1991 को राजीव गांधी की एलटीटीई (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने तमिलानाडु के श्रीपेरुमबुदुर में एक चुनावी सभा के दौरान हत्या कर दी थी। राजीव गांधी ने 1984 में अपनी माँ इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भारत की कमान संभाली थी। वह महज 40 साल की उम्र में भारत के प्रधानमंत्री बने। वह 2 दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे।