सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने 31 सालों से जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) हत्याकांड के दोषियों में एक एजी पेरारिवलन (AG Perarivalan) को रिहा करने का आदेश पारित किया गया है। वह लगातार इसी बात को लेकर अपनी कानून लड़ाई लड़ता रहा है कि इस हत्या की साजिश की उसे जरा भी भनक नहीं थी। अब सुप्रीम कोर्ट से उसे राहत मिल गई है।
राजीव गांधी के हत्यारों में एक एजी पेरारिवलन को तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह केवल 19 साल का था। 11 जून 1991 में उसके घर से उसकी गिरफ्तारी हुई। उस पर आरोप लगा कि वो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शामिल था। बाद में कोर्ट ने भी उसे दोषी पाया। उसे आजीवन कारावास की सजा हो गई। पेरारिवलन एक प्रतिभाशाली इंजीनियरिंग छात्र था। गिरफ्तारी के बाद जेल में ही उसने पढ़ाई की। इसमें एक परीक्षा में वो गोल्ड मेडलिस्ट भी रहा।