नए साल की तैयारियां जोरों पर हैं। जाहिर है नए साल पर लोग घरों से बाहर निकलेंगे और दिल्ली (Delhi) का राजीव चौक (Rajeev Chowk) पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की सलाह पर दिल्ली मेट्रो ने फैसला किया है कि 31 दिसंबर की शाम 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने पर रोक रहेगी।
ऐसा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर की शाम को यात्री पहले की तरह स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। लोग आखिरी मेट्रो तक राजीव चौक स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। इस अवधि के दौरान बसों को राजीव चौक स्टेशन से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। डीएमआरसी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों से जल्द से जल्द अपनी यात्रा नए सिरे से प्लान करने की अपील की है।