राजधानी का अपना स्कूल शिक्षा बोर्ड पंजीकृत

राजधानी (Capital) का अपना स्कूल शिक्षा बोर्ड डीबीएसई पंजीकृत हो गया है और इसके स्वरूप को लेकर आधिकारिक अधिसूचना (Official notification) जल्द ही जारी होने वाली है। इसकी जानकारी शिक्षा निदेशालय (Directorate of education) के अधिकारियों ने दी है। दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (DBSE) मंगलवार को पंजीकृत किया गया, जिसे छह मार्च को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बोर्ड को आधिकारिक तौर पर मंगलवार को पंजीकृत किया गया और इससे विद्यालय मूल्यांकन प्रणाली में एक बहुप्रतीक्षित सुधार होने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा, शुरुआत में, 2021-22 शैक्षणिक सत्र (Academic session) में दिल्ली के 20 से 25 सरकारी स्कूल डीबीएसई से संबद्ध होंगे। पहले चरण में बोर्ड के साथ कौन से स्कूल संबद्ध होंगे, यह तय करने के लिए संबंधित प्राचार्यों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परामर्श जारी है। दिल्ली में अभी लगभग 1,000 सरकारी और 1,700 निजी स्कूल हैं, जिनमें से लगभग सभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध हैं।