प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज राजस्थान (Rajasthan) को अजमेर-दिल्ली कैंट (Ajmer-Delhi Cantt) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का तोहफ़ा दिया। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है। दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर से दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा। यह राजस्थान के पर्यटन में भी काफी मददगार होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस से राजस्थान के पर्यटन उद्योग को काफी फायदा होगा। पिछले 2 महीनों में यह छठी वंदे भारत है, जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “जब से ये आधुनिक ट्रेन शुरू हुई हैं, इनमें करीब 60 लाख लोग सफर कर चुके हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत इनकी तेड रफ्तार है। यात्रियों का समय बचेगा।” उन्होंने कहा, “वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का पर्याय बन गई है। वंदे भारत की आज की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी।”
आपको बता दें कि इस ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और यह अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी। इस ट्रेन के जरिए दिल्ली से जयपुर और अजमेर का सफर कम समय में तय किया जा सकता है।