राजस्थान ने दिल्ली को दी मात

गुरुवार को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का नौवां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली के कप्तान पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए और दिल्ली को 186 रन का लक्ष्य थमाया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में पांच विकेट खोकर सिर्फ 173 रन बना सकी और दिल्ली 12 रन से यह मैच हार गई।