राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार दुर्घटनाग्रस्त

राजस्थान (Rajasthan) के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (New Chief Minister Bhajanlal Sharma) कल भरतपुर (Bharatpur) गए थे। भरतपुर में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री अपने निजी आवास भी गए जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और फिर भरतपुर के सर्किट हाउस पहुंचे। भरतपुर के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री शाम को 7:30 बजे गोवर्धन (Govardhan) के लिए गिरिराज जी के दर्शन करने भरतपुर से रवाना हो गए, लेकिन गोवर्धन पहुंचने से पहले ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कार का पहिया सड़क के किनारे बनी नाली में चला गया। जिस गाड़ी में मुख्यमंत्री बैठे थे उसका एक हिस्सा अचानक झुक गया और गाड़ी रुक गई। कार का पहिया नाले में जाने और कार बंद होने के बाद मुख्यमंत्री को दूसरी गाड़ी से भेजा गया। डींग जिला पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश ज्योति उपाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई नुकासान नहीं हुआ है।