
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला जिले (Akola district) में तूफानी हवा और बारिश के कारण कई लोगों की जान चली गई है। जिले की बालापुर तहसील के पारस क्षेत्र स्थित बाबूजी महाराज मंदिर परिसर के टिन शेड पर नीम का पेड़ गिर गया। इससे शेड गिर गया। इसके बाद शेड में मौजूद 7 लोगों की वहीं मौत हो गई। जबकि 33 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। बारिश और आंधी के दौरान टिन शेड के नीचे कुल 30 से 40 लोग मौजूद थे। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाकी तीन की मौतें अस्पताल में हुई है। घायलों का इलाज अकोला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
वहीं हादसे की जानकारी मिलने ही टीम मौके पर बचाव कार्य के लिए पहुंच गई। साथ ही मलबा हटाने के लिए जेसीबी भी बुलाई गई। बचाव कार्य के दौरान टीम के सदस्यों को भारी बारिश और आंधी के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, टीन शेड के गिरने के बाद लोग अपनों की तलाश में इधर-उधर भटकते नज़र आए। अकोला की जिला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि घटना के दौरान शेड के नीचे करीब 40 लोग मौजूद थे, जिनमें से 36 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।