गौरीकुंड में बारिश ने मचाई तबाही, 13 लोग लापता

उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के मुख्य पड़ाव पर एक बार फिर बारिश ने अपना तांडव दिखाया है। बीती रात गौरीकुंड, सोनप्रयाग (Gaurikund, Sonprayag) और आसपास के इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा गिरने से तीन दुकानें नष्ट हो गई हैं। इस घटना में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, दुकाने में कई लोग सो रहे थे। इन लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।

आपको बता दें कि केदारघाटी में एक बार फिर भारी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। भारी बारिश (Heavy rain) के कारण केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने से तीन दुकानें ध्वस्त हो गई हैं। इसके साथ ही 13 लोगों लापता बताए जा रहे हैं। जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, दुकान में कई लोग सो रहे थे। इसमें अधिकतर लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है।