
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बादल कहर बनकर बरसे, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। राज्य के कई इलाकों में कल भारी बारिश (Heavy Rainfall) हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरी। प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण कुल 28 लोगों की मौत हुई है। शासन ने संबंधित जिलाधिकारियों को मृतकों के परिजनों तक सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।