रेलवे ने जारी किया 109 रूटों के लिए 30 हजार करोड का टेंडर

रेल यात्रा (Train Journey) के दौरान सुविधाओं में और इजाफा करने के लिए अब रेल मंत्रालय ने देशभर के 109 रूटों को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत लाने का फैसला किया है, जिसके लिए रेलवे के द्वारा 30,000 करोड रुपए का टेंडर आमंत्रित किया गया है। 12 क्लस्टर में देशभर के महत्वपूर्ण 109 रूट शामिल (Important 109 routes included) किए गए हैं। इन ट्रेनों में रेलवे की तरफ से महज गार्ड, ड्राइवर और इंजन ही रहेगा, बाकि सब प्राइवेट कंपनी के हाथ मेें होगा। डिब्बे नए डिज़ाइन के तहत सुविधाजनक होंगे और इन ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट (Confirmed Ticket) ही मिलें, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। इन ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और 16 से अधिक डिब्बे होंगे। साथ ही यह ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन तक निर्धारित किए गए समय पर ही पहुंचेंगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव की इस सप्ताह हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इन ट्रेनों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग को विशेष हिदायत दी गई है कि इन ट्रेनों के रूटों का सिग्नल हरा ही रखें।