रेलवे ने उत्तर प्रदेश में 372 आइसोलेशन कोच लगाए

देश में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या को बढ़ता देख, इलाज और देखभाल की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे ने पांच राज्यों में लगभग 960 आइसोलेशन कोच (Around 960 Isolation Coaches) तैनात किए हैं। इनमें से 503 कोच राजधानी दिल्ली के 9 स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं। देश की राजधानी की स्थिति बहुत खराब हो रही है, जिसको काबू में करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों 500 से ज्यादा आइसोलेशन कोच तैनात करने की घोषणा की थी। रेलवे के अधिकारियों ने बुधवार को हुई बातचीत में बताया कि दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के 7 प्लेटफार्म पर ऐसे 267 कोच लगाए गए हैं। इसके अलावा शकूरबस्ती व सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर 50-50, दिल्ली कैंट में 33, आदर्श नगर में 30, सफदरजंग में 21, तुगलकाबाद व शाहदरा में 13-13 और पटेल नगर में 26 कोच लगाए गए हैं। उत्तर रेलवे के अनुसार यह सभी कोच गुरुवार तक मरीजों के लिए तैयार हो जाएंगे। इन कोचों का इस्तेमाल स्वास्थ्य मंत्रालय व नीति आयोग की एकीकृत कोविड-19 योजना के अनुसार, राज्य के उन इलाकों में किया जा सकेगा, जहां स्वास्थ्य योजनाओं की किल्लत है। इन कोचों का इस्तेमाल उन मरीजों के लिए किया जाएगा जिनकी हालत कम गंभीर है। इन कोचों में ऑक्सीजन सिलेंडर, कंबल, चिकित्सा सामग्री, संक्रमणमुक्त की गई बर्थ समेत अन्य आवश्यक चिकित्सा सामग्री उपलब्ध हैं। साथ ही साथ रेल मंत्रालय के मुताबिक, इन कोचों में मच्छरदानी, लैपटॉप और फोन चार्ज की सुविधा भी उपलब्ध होगी और इनके शौचालयों को बाथरूम में बदला गया है।