
कोरोना (Corona) के चलते करीब एक साल बाद कल रात 12 से दिल्ली रेलवे स्टेशन (railway station) पर प्लेटफार्म टिकट (Platform ticket) की बिक्री शुरू हुई है, हालांकि इस टिकट के लिए यात्रियों को अब 3 गुना दाम देना होगा। दाम बढ़ने के बाद से अब प्लेटफार्म टिकट का दाम ₹30 हो गया है, हालांकि पहले इसकी कीमत ₹10 हुआ करती थी।
इस बारे में बात करते हुए रेलवे विभाग ने कहा कि टिकट का दाम बढ़ने के पीछे कारण लोगों की भीड़ को प्लेटफार्म पर रोकना है। कोरोना महामारी (Corona epidemic) की वजह से लोगों को अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है इसलिए टिकट के दाम बढ़े हैं। मालूम हो कि पिछले साल कोरोना की वजह से हुआ लॉकडाउन के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी और प्लेटफार्म टिकट बंद कर दिए गए थे।