किसान आंदोलन पार्ट-2 (Kisan Andolan Part-2) का आज तीसरा दिन है। पंजाब-हरियाणा (Punjab-Haryana) के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर 2 दिन तक जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, आज बातचीत के जरिए समाधान निकलने के आसार हैं क्योंकि आज केंद्र और किसान संगठनों के बीच तीसरे दौर की बातचीत होनी है। इस बीच आज पंजाब में किसानों ने रेल रोकने का ऐलान कर आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके अलावा टोल प्लाजा (Toll Plaza) को चार घंटे के लिए फ्री करने का भी ऐलान किया गया है।
पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा (Farmer Organization Bharatiya Kisan Union Ugraha) ने 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है। पंजाब में किसान संगठन ने दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने और उन पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने से नाराज होकर यह फैसला लिया है।