![railway](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/09/railway-696x464.jpg)
रेलवे (railway) ने 1.4 लाख पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि रेलवे में विभिन्न पदों की रिक्तियों के लिए आए सभी आवेदनों की जांच पूरी कर ली गई है। रेलवे 15 दिसंबर से 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट शुरू करेगा।
गौरतलब है कि शनिवार को बेरोजगार नौजवानों की तरफ से ट्विटर पर एक hastag 5 बजे 5 मिनट, rrbexamdates नाम से अभियान चलाया गया है, जिसमें बेरोजगार छात्रों ने अपने-अपने घरों से ही वीडियो जारी कर आरआरबी की परीक्षा करवाने की मांग की, जिसके कुछ ही देर बाद रेल मंत्री ने ट्वीट कर इस परीक्षा की जानकारी दी।