रेलवे ने 30 जून तक बुक टिकटें की रद्द, नई गाड़ियों की तैयारी

आज भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक नया ऐलान किया है। 30 जून या उससे पहले यात्रा के लिए बुक की गई सभी टिकटों को रद्द (All tickets cancelled upto 30 June) कर दिया है। रेलवे ने इन यात्रियों को इन सभी टिकटों का रिफंड भी कर दिया है। लॉकडाउन के कारण सामान्य ट्रेनों का आवागमन बंद पड़ा है। अभी फिलहाल सभी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें (All special trains continue) अपने समयानुसार चलती रहेंगी। अब रेलवे 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए 15 मई से वेटिंग टिकट की बुकिंग (Waiting tickets booking start) भी शुरू हो जाएगी। अभी तक स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट की बुकिंग ही मान्य थी। इन ट्रेनों में तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट की सुविधा नहीं होगी। सभी स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई भी प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगी। केवलआईआरसीटसी की वेबसाइट से ही टिकट बुक हो सकती है।