
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना से लॉकडाउन के कारण, अपने घर से दूर, विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सुनाई है। काफी लंबे समय से रुकी हुई रेल सेवा एक बार फिर शुरू होने जा रही है। रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 12 मई से, दिल्ली से देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों के लिए रेल सेवा शुरू हो जाएगी। हालांकि रेलवे ने इसके लिए कई शर्तें और नियम भी रखें है, जिनका पालन कर के ही यात्री रेल में यात्रा कर सकते हैं। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग आज शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी। रेल टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध होंगे।