राजस्थान के पाली में रेल हादसा

राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) में एक रेल हादसा हो गया। बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पलट गए, जबकि 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। कुल 11 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इस हादसे में एक महिला के घायल होने की ख़बर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आपको बता दें कि हादसा सोमवार 3 बजकर 27 मिनट पर जोधपुर संभाग के रजकियावास-बोमदरा खंड में हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है। जानकारी के अनुसार हादसे में करीब नौ से दस लोगों के घायल होने की की ख़बर है।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए 
जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324
सीपीआरओ ने कहा कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं।