
बिहार में कल शाम एक बड़ा रेल हादसा (Railway accident) हो गया। यहाँ पूजा स्पेशल रेलगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। यह रेलगाड़ी गोरखपुर से कोलकाता (Gorakhpur to Kolkata) जा रही थी। इस हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को समस्तीपुर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। वहीं हादसे की वजह से समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन ठप्प हो गया। यह रेल हादसा बिहार के सोनपुर डिवीजन के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सिहो और सिलौत के बीच हुआ।