सुशांत मामले में फिल्म निर्माता दिनेश विजान के घर-दफ्तर पर छापेमारी

सुशांत मामले (Sushant case) में आज ईडी फिल्म निर्माता दिनेश विजान (Film producer Dinesh Vijan) के घर और दफ्तर पर छापेमारी कर रही है (ED raids on home and office)। सुशांत की  फिल्म राब्ता का निर्देशन और निर्माण दिनेश विजान ने किया था। खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए सुशांत को दिए गए भुगतान में गड़बड़ी की गई थी। इस फिल्म में कृति सेनन ने बतौर अभिनेत्री काम किया था। यह फिल्म  9 जून 2017 को प्रदर्शित हुई थी। दिनेश विजान की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म थी। दिनेश ने इसका सह-निर्माण भी किया था। यह फिल्म ज्यादा नहीं चली थी, इसलिए सुशांत को भुगतान में गड़बड़ की गई थी।