राजस्थान के सीएम गहलोत के करीबियों पर छापे

जहाँ राजस्थान में इस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) की सरकार संकट में है (Govt. in trouble) , वहीं उनके करीबियों पर आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है (Raids of Income Tax on close persons)। आयकर विभाग के सैंकड़ों कर्मचारियों ने दिल्ली और राजस्थान में गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर  छापेमारी की है। ज्वैलरी फर्म के मालिक राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर आज सुबह से ही आयकर विभाग की टीम  छापेमारी कर रही है। इसके अलावा धर्मेंद्र राठौड़ के आवास और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। वहीं सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के बिजनेस पार्टनर रविकांत शर्मा के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है।