
आज सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। आज सुबह-सुबह ही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घरों पर छापेमारी की (Raids at Ria Chakroberty and Samuel Miranda homes)। दरअसल, एनसीबी की जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि रिया और उसके भाई शोविक के बीच चैटिंग में ड्रग्स पर हुई बातचीत सामने आई थी। इसके बाद ही यह छापेमारी की गई है।एनसीबी की टीम ने रिया के घर से बहुत सारी चीजों को जब्त किया है। हालांकि, रिया के घर से फिलहाल कोई ड्रग बरामद नहीं हुई है। इसके बाद एनसीबी की टीम शोविक को अपने साथ ले गई है।
दूसरी तरफ एनसीबी की टीम ने सुशांत के हाउस स्टाफ रहे सैमुअल मिरांडा के घर पर भी छापेमारी की। एनसीबी की टीम ने सैमुअल को भी अपने साथ ले गई है। अब एनसीबी रिया के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को आमने- सामने बैठाकर सच्चाई का पता लगाएगी।