
बिहार (BIHAR) के पटना (Patna) और किशनगंज (Kishanganj) में ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात एक कार्यपालक इंजीनियर (Executive engineer) के घर से करोड़ों का कैश मिला है। निगरानी टीम ने कार्यपालक इंजीनियर संजय कुमार राय (Sanjay Kumar Rai) के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर आज छापेमारी की है। इस दौरान उनके कई ठीकनों से करीब 3 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। इसके अलावा भारी मात्रा में गहने और अन्य कीमती सामान भी मिले है। नोटों की गिनती अभी भी जारी है।
निगरानी टीम ने भ्रष्ट इंजीनियर संजय राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। शनिवार को उसके किशनगंज और पटना के दानापुर स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी की गई। संजय राय किशनगंज प्रभाग में तैनात है। घर से इतनी ज्यादा मात्रा में नोट देखकर एकबार तो निगरानी टीम के अधिकारी भी चौंक गए।