![Arjun Rampal](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/11/Arjun-Rampal-696x464.jpg)
आज बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Bollywood Actor Arjun Rampal) के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापेमारी की है (Raid of NCB)। यह कार्रवाई बॉलीवुड के चर्चित ड्रग्स मामले (Bollywood Drugs case) में की गई है। आज सुबह एनसीबी की एक टीम मुंबई के बांद्रा स्थित अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारने पहुंची। इसके अलावा उनके अलग-अलग ठिकानों पर भी छापे मारे जा रहे हैं। एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अर्जुन रामपाल के घर पर ड्रग्स छुपाने की जानकारी मिली थी। इस मामले में उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े इस ड्रग्स मामले में पहले भी कई कलाकारों के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं, अभी कुछ दिनों पहले ही अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के भाई को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। अब अर्जुन रामपाल का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है।