मणिपुर में राहुल गाँधी के काफिले को रोका

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद (former president and ex-parliamentarian) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को मणिपुर (Manipur) पुहंचे। इंफाल (Imphal) पहुंचने के बाद वह राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर (Churachandpur) की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया। काफी देर बाद जब पुलिस से इजाजत नहीं मिली तो वह इंफाल लौट आए और स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर हेलिकॉप्टर (chopper) से चुराचांदपुर के लिए रवाना हुए।

इससे पहले राहुल के काफिले को इंफाल से करीब 20 किमी पहले विष्णुपुर जिले रोका दिया गया था। इलाके में हिंसा और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस उन्हें आगे नहीं जाने दे रही थी। काफी देर तक इजाजत नहीं मिलने के बाद राहुल इंफाल लौट आए। इस बीच गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं (congress workers) ने मौके पर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकैडिंग (police barricading) तोड़ने की कोशिश की। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे।