राहुल गांधी की बढ़ी जमानत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) मानहानि के मामले में अपनी सजा के खिलाफ सत्र अदालत में अपील दायर करने के लिए सूरत पहुँचे गए हैं। कांग्रेस नेता ने 2019 के मानहानि मामले (defamation cases) में अपनी दो साल की सजा के खिलाफ आज सूरत (Surat) की सत्र अदालत में अपील दायर की है। कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है और फिलहाल सजा पर रोक लगा दी है। राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से मिल गई है। कोर्ट ने राहुल गांधी की जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है। उसी दिन राहुल की जमानत पर सुनवाई होगी। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने अपनी सजा को भी चुनौती दी है, जिस पर 3 मई को सुनवाई होगी। आपको बता दें कि सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद राहुल गांधी ने सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल की है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस का ड्राम बताया है।