राहुल गांधी 12-13 अगस्त को जाएंगे वायनाड दौरे पर

लोकसभा सदस्यता बहाल (Lok Sabha membership restored) होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पहली बार 12 और 13 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (Wayanad) का दौरा करेंगे। कांग्रेस पार्टी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी मानसून सत्र खत्म होने के बाद 12 और 13 अगस्त को वायनाड का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत से वायनाड के लोग खुश है। वायनाड की आवाज संसद में वापस आई है।

आपक बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई। साल 2019 में कोलर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरो के उपनाम मोदी ही क्यों है? इससे नाराज होकर गुजरात बीजेपी के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत कोर्ट में मानहानि का मुकदना दायकर किया था।