किसान आंदोलन पर राहुल गांधी मिलेंगे राष्ट्रपति से

किसान आंदोलन (Farmer’s Movement) पर राहुल गांधी आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने जा रहे हैं (Rahul Gandhi will meet President)। पहले इसके लिए कांग्रेस ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने का फैसला किया था, जिसके लिए इजाजत नहीं दी गई। अब केवल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी समेत तीन लोगों को राष्ट्रपति भवन जाने की मंजूरी दी गई है। वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र नई दिल्ली के इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।

कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से राष्ट्रपति को दो करोड़ हस्ताक्षरों वाला एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें नए कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की गई है।

मालूम हो कि इन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को आंदोलन करते हुए एक महीना हो गया है। हालांकि सरकार ने इन कानूनों में संशोधन करने की बात कही है, लेकिन किसान इसे मानने को तैयार नहीं हैं।