
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) रोकने से इनकार कर दिया है। इसके साथ राहुल ने केंद्र सरकार (Central Government) को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मास्क लगा लो… कोविड फैल रहा है। ये सब यात्रा रोकने की चालें हैं। ये लोग भारत की हक़ीक़त से डरे हुए हैं। हमारी यात्रा कश्मीर तक जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर यात्रा रोकने की अपील की थी। जिसमे मंडाविया ने कहा कि देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, हेल्थ इमरजेंसी के हालात हैं। देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा बंद करो।
इसको लेकर राहुल ने एक भाषण में कहा कि मुझे झूठ बोलना पसंद नहीं है। समय लगेगा लेकिन हम करके दिखा देंगे। असली सरकार की जरूरत है। महंगाई और बेरोजगारी के लिए मोदी जी से बात करनी होगी। लोकसभा में हमारी बात नहीं सुनी जाती है। देश में ये डर और नफ़रत फैलाने की बात कर रहे हैं।