राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी से की मुलाकात

झारखंड (Jharkhand) में चंपई सोरेन (Champai Soren) की सरकार फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में पास हो गई है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi) ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की। यह मुलाकात हेमंत सोरेन के आवास पर हुई। राज्य में कांग्रेस भी महागठबंधन सरकार का हिस्सा है। कांग्रेस ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि हम सब एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे, जनता की आवाज बुलंद करेंगे। नफरत हारेगी और भारत जीतेगा।

फ्लोर टेस्ट में सफलता के बाद कांग्रेस ने कहा, “झारखंड ने तानाशाह के अहंकार को तोड़ दिया। भारत जीत गया है, जनता जीत गई है। इंडिया गठबंधन की सरकार ने आज विधानसभा में विश्वासमत पास कर लिया है। आप सबको बहुत बधाई। जय जोहार।”