
पंजाब (Punjab) में खालिस्तान (Khalistan) के समर्थन में एक बार फिर दीवारों पर नारे लिखे गए हैं। इस बार ये नारे श्री मुक्तसर साहिब में एसएसपी कार्यालय (SSP Office) की दीवारों पर लिखे गए हैं। यहाँ दूसरी बार इस तरह की हरकत की गई है। इससे पहले भी इन दिवारों पर इस तरह के नारे लिखे जाने का मामला सामने आया था। पंजाब का माहौल खराब करने की लगातार कोशिश की जा रही है। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) द्वारा एक वीडियो भी जारी की गई है। इस वीडियो में कहा गया है कि हर घर में दहशत पहुंच गई है। इतना ही नहीं इस वीडियो मे राहुल गांधी को भी धमकी दी गई है।
दरअसल, जनवरी के दूसरे सप्ताह यानी 11 जनवरी 2023 को राहुल गांधी की पंजाब यात्रा शुरू होने जा रही है। राहुल गांधी को दूसरी बार धमकी मिली है। राहुल को पंजाब की सड़कों पर पैदल चलकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। जो बम मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास पार्क में मिला था वो हेलीपैड पर भी मिल सकता था।