
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले (Janjgir-Champa district) में सूखे बोरवेल (dry borewell) में गिरे 11 वर्षीय बालक राहुल को 105 घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहुल को सेना के जवानों की मदद से आखिरकार बाहर निकाल लिया गया। मंगलवार देर रात को बोरवेल से निकालने के बाद राहुल साहू को टनल के मुहाने पर पहले प्राथमिक उपचार दिया गया। फिर उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सबसे लंबे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राहुल को सुरक्षित निकाले जाने पर रेस्क्यू टीम में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है। इस पूरी रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग स्वयं भूपेश बघेल कर रहे थे।