
बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (ICC World Test Championship 2023) के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की इस टेस्ट टीम में वापसी हुई है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) खेलना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 7 से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाना है। डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए जहाँ अजिंक्य रहाणे की भारतीय टीम में वापसी हुई है, वहीं जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह नहीं मिली है जबकि इशान किशन को भी टीम से बाहर रखा गया है। हालांकि केएल राहुल ने अपना पोजिशन बरकरार रखी है। उनके अलावा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।