
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) को बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में पार्टी नेता नियुक्त किया है। आप ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें कि चड्ढा को 11 अगस्त 2023 को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था और वो 115 दिन का निलंबन रद्द होने के बाद शीतकालीन सत्र में शामिल हुए हैं।
24 जुलाई को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मणिपुर में हुई घटना को लेकर सभापति की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध जताया था, इसके बाद उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।