आज भारत के लिए रवाना हुए राफेल विमान

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के सबसे घातक फाइटर जेट राफेल (Deadly fighter jet Rafale) आज फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है क‍ि कुल 5 राफेल भारत आ रहे हैं। इस पांचों विमानों को 7 भारतीय पायलट उड़ाकर अंबाला एयरबेस ला रहे हैं। चीन और पाकिस्‍तान के साथ चल रहे तनाव के बीच इन फाइटर जेट का भारत के लिए होना काफी अहम माना जा रहा है। रवाना होने से पहले फ्रांस में भारतीय दूतावास ने इन राफेल विमानों और इंडियन एयरफोर्स के जाबांज पायलटों की तस्‍वीर भी जारी की है। जानकारी के मुताबिक ये विमान 29 जुलाई को अंबाला में एयरफोर्स में शामिल किए जाएंगे। 1 सप्ताह के अंदर ही इन विमानों को किसी भी मिशन के लिए तैयार कर लिया जाएगा। इन फाइटर जेट को उड़ाने के लिए कुल 12 पायलटों को ट्रेनिंग दी गई है। दुनिया की सबसे घातक मिसाइलों और सेमी स्‍टील्‍थ तकनीक से लैस इन विमानों के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से देश की सामरिक शक्ति में जबर्दस्त इजाफा होगा।