आज भारत छोड़ो आंदोलन दिवस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ (Quit India Movement) में भाग लेने वाले लोगों को बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) द्वारा शुरू किए गए इस आंदोलन को याद करते हुए कहा कि भारत अब भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ एक स्वर में बोल रहा है। मोदी ने ऐसे समय परोक्ष रूप से विपक्ष पर निशाना साधा है जब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) बुधवार को देशभर में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि। गांधीजी के नेतृत्व में इस आंदोलन ने भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाई।’ उन्होंने कहा, ‘आज भारत एक स्वर में कह रहा है। भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो, तुष्टिकरण भारत छोड़ो।’ आपको बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) के नेतृत्व में देश में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरु हुआ और इस आंदोलन ने अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आंदोलन शुरू होने के पांच वर्ष बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था।