![KAUNGNA](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/09/KAUNGNA-696x464.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने साथ हुए बर्ताव से बेहद खफा हैं। कंगना ने शिवसेना पर सवाल दागा कि यह बाला साहेब ठाकरे वाली शिवसेना नहीं है (Question from Shiv Sena)। इसके लिए कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बाला साहेब ठाकरे का एक पुराना वीडियो साझा किया है। इसमें एक पुराने इंटरव्यू की बात दिखाई गई है, जिसमें बाला साहेब कहते हैं, “चुनाव पर मुझे यकीन नहीं। मैं हूं इसलिए पार्टी अभी तक जिंदा है। वे आगे कहते हैं कि लोकतंत्र क्या होता है, इस पर मुझे विश्वास नहीं। यह सब कुछ गुटबाजी है, नाम अच्छा है लेकिन पार्टी को वोट मांगना पड़ता है।”
वहीं दूसरी तरफ कंगना ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर भी सवाल दागे हैं (Question from Sonia Gandhi)। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है, “आदरणीय सोनिया गांधी जी, जिस तरह आपकी महाराष्ट्र सरकार ने मेरे साथ बर्ताव किया है, क्या एक महिला होने के नाते इससे आपको दुख नहीं हुआ? क्या आप डॉ. अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी सरकार से अनुरोध नहीं कर सकतीं?” इसके साथ ही एक दूसरे ट्वीट में कंगना लिखती हैं, “आप पश्चिम देश में पली, बढ़ी और भारत में रहती हैं। आपको महिलाओं के संघर्ष की जानकारी होगी। अब आपकी खुद की सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून-व्यवस्था का मजाक उड़ा रही है, तो इतिहास क्या आपकी चुप्पी पर न्याय करेगा। मुझे उम्मीद है कि आप इस मामले में हस्तक्षेप करेंगी।”