बिग बॉस के घर में पकने लगी प्यार की खीचड़ी

बिग बॉस 16 के घर में अब प्यार की खीचड़ी धीमी आंच पर पकने लगी है। गौतम विग और सौंदर्या शर्मा अब एक-दूसरे के और करीब आने लगे हैं। दोनों अब साथ ज्यादा टीवी पर टाइम स्पेंड करते नज़र आ रहे हैं। इतना ही नही दोनों की स्टोरी रोमांस की तरफ ज्य़ादा तेजी से आगे बढ़ रही है। गुरुवार के एपिसोड में, सौंदर्या रात के समय गौतम के कमरे में आती हैं और उनके साथ उनके बिस्तर पर लेट जाती है फिर बाते करते-करते दोनों के बीच रोमांस शुरू हो जाता है। दोनों की फुसफुसाहट सुनकर अर्चना गौतम की नींद उड़ जाती है, जो गौतम की रूम पार्टनर हैं। वह दोनों से बाहर जाकर बात करने के लिए कहती है। इसके बाद दोनों बेड से उठकर कमरे में अपने-अपने माईक उतार कर वॉशरूम चले जाते है और दरवाज़ा बंद कर देते हैं।

अर्चना ने गौतम की खींची टांग

अगले दिन अर्चना, गौतम को चिढ़ाती भी हैं जब वह सौंदर्या के लिए इमली ढूंढ रहे होते हैं। अर्चना कहती हैं कि सब सही तो है कहीं कोई नन्हा मेहमान तो नहीं आने वाला। कल तो तुम बड़ा बाम लगाने में लगे थे।

गौतम फिर और मस्ती करते हुए कहते हैं कि कुछ हो जाता, लेकिन तुम बीच में आ गई। तुमने सब खराब कर दिया बीच में आकर। अर्चना फिर जोर-जोर से हंसने लगती हैं।

सौंदर्या ने किया किस

वहीं गौतम और सौंदर्या बाद में साथ में बैठे होते हैं और फिर रूम से बाहर जाते हैं। उस वक्त गौतम गेट पर खड़े हो जाते हैं और फिर सौंदर्या उन्हें गाल पर किस देती हैं।