
कोरोना वायरस (Corona Virus) को मारने के लिए जगह-जगह सैनिटाइजर का छिड़काव (Spray of sanitizer) किया जा रहा है। अगर इस सैनिटाइजर को किसी इंसान पर डाल दिया जाए तो देखिए क्या हो सकता है। जी हाँ, ऐसी हीे एक घटना उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में सामने आई है। दरअसल, प्रदेश के रामपुर जिले में भोट थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल की सुबह सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए कुंवर पाल (Kunwar Pal) नामक युवक को बुलाया गया था। छिड़काव के दौरान, थोडी-सी दवाई, वहाँ से गुजर रहे एक व्यक्ति के पैरों पर गिर गई। इसके बाद उनमें झगड़ा शुरू हो गया और उस व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर, कुंवर पाल के मुँह में सैनिटाइजर छिडक (Spray sanitizer in the mouth) दिया। इलाज के दौरान 17 अप्रैल की दोपहर को कुंवर की मौत हो गई। पुलिस ने उस अज्ञात युवक और उसके चार साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।