
पंजाब से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। पंजाब के फरीदकोट (Faridkot of Punjab) के हरिन्दा नगर में बुधवार रात नौजवान अंतरराष्ट्रीय शूटिंग (international shooting) खिलाड़ी ने अपनी शूटिंग गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान खुशकीरत कौर (Khushkeerat Kaur) के रूप में हुई। जिसकी उम्र 19 वर्षीय थी। मृतका हाल ही में पटियाला में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनसिप से भाग लेकर वापस आई थी। वह कोई भी मेडल न मिलने के कारण मानसिक तौर पर परेशान थी। खुशकीरत ने शूटिंग गन से अपनी कनपटी पर गोली मारी थी। मामले की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जिसके बाद मामले की जांच शुरु जारी है।