पंजाब पुलिस ने 12 किलो हेरोइन किए जब्त, 3 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक ऑपरेशन में अमृतसर (Amritsar) से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने यह जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तारी तब हुई, जब आरोपी खेप पहुंचाने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था। डीजीपी ने कहा कि लोपोके पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।