पंजाब पुलिस ने दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

कल पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पाकिस्तान से जुड़े आतंकी समूह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बताया कि उसने दो खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो राज्य में सिलसिलेवार हमले और निशाना बनाकर हत्याएं करने की योजना बना रहे थे। पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर, गुरुवार देर रात जंदियाला थाने (Jandiala Police Station) के अंतर्गत, जीटी रोड पर गुरदासपुरिया ढाबा के पास छापेमारी कर, गुरमीत सिंह और विक्रम सिंह (Gurmeet Singh and Vikram Singh) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं।